केबीसी में क्रिकेट पर आया 7 करोड़ का सवाल, क्या आपको जवाब पता है

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली : रियालिटी गेमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के लेटेस्ट एपिसोड में शॉ के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने प्रतिभागी से जो 7 करोड़ रुपए का सवाल पूछा वो क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। प्रतिभागी आसान से दिखने वाले इस सवाल का सही जवाब ढूंढने में नाकाम रहे। लिहायजा उन्होंने एक करोड़ रुपए लेकर ही गेम छोड़ दी।

कौन बनेगा करोड़पति में क्रिकेट पर सवाल 

amitabh bachchan photo, amitabh bachchan image, kbc
-टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कौन सा पहला बल्लेबाज है जिसने एक ही दिन में दो इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई थी?
ए. नवरोज मंगल
बी. मोहम्मद हफीज
सी. मोहम्मद शहजाद
डी. शाकिब अल हसन

प्रतिभागी अजीत कुमार इस सवाल को लेकर स्पष्ट नहीं थे। इंडियन रेलवे में जेल सुपरिंटेंडेंट की नौकरी करते अजीत का सपना डिप्टी इंस्पेक्टर जर्नल बनने का है। इसके लिए उनके पास 2 साल का सब जेल और 8 साल डिस्ट्रिक्ट जेल का तुजुर्बा होना जरूरी है। बहरहाल, अजीत इस सवाल का सही जवाब देने से झिझक गए। और उन्होंने वहीं, गेम छोड़ दी।

amitabh bachchan photo, amitabh bachchan image, kbc

बता दें कि इस सवाल का सही जवाब था- मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) । शहजाद ने ओमान (Oman) और आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ एक ही दिन में दो अर्धशतक (Half-Centuries) लगाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News