ENG vs PAK टेस्ट सीरीज में 73 विकेट स्पिनर्स के नाम, स्टोक्स बोले- हम चैलेंज देने में असफल रहे

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 02:19 PM (IST)

खेल डैस्क : रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हराने में पाक स्पिनरों का महत्वपूर्ण रोल रहा। पहले टेस्ट में जब पाकिस्तान की टीम पारी और 47 रन से हारी थी तो टीम में कुछ बदलाव हुए। साजिद खान और नोमान अली की एंट्री हुई जिससे इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही। पाक स्पिनरों ने सीरीज में 73 विकेट लिए जोकि पाक की घरेलू धरती पर स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट है। इससे पहले 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्पिनर्स ने 71 विकेट लिए थे। देखें आंकड़े- 

 

पाकिस्तान में एक सीरीज में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
73 - पाक बनाम इंग्लैंड, 2024/25
71 - पाक बनाम न्यूजीलैंड, 1969/70
68 - पाक बनाम इंग्लैंड, 2022/23
60 - पाक बनाम इंग्लैंड, 1987/88


बहरहाल, इंग्लैंड की हालत बुरी करने में पाक स्पिनर साजिद खान का महत्वपूर्ण रोल रहा। उन्होंने 2 टेस्ट में 72 रन देकर 19 विकेट लीं। प्लेयर ऑफ द सीरीज साजिद खान ने कहा कि सीरीज जीत के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं। ऐसा कोई दबाव नहीं था, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मैंने एफसी क्रिकेट खेला था। इस जीत के लिए देश को बधाई। 

 


वहीं, टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि खेल गंवाना और सीरीज हारना निराशाजनक रहा। हम पिछले 2 मैचों में चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं थे, इसका श्रेय पाकिस्तान को जाता है। आगे बढ़ते हुए हम उन चुनौतियों से मुकाबला करने का प्रयास करेंगे, जिनका हम सामना करेंगे। कुछ सप्ताह में हमारा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। गर्मियां देर से समाप्त हुईं, लड़कों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की लेकिन जब आप बीच में वहां से निकलते हैं तो सब कुछ वास्तव में अलग होता है। आप बस कड़ी मेहनत कर सकते हैं। आप उस पहलू को लें और उस पर गौर करें। रेहान और बशीर यहां परिवार के सामने क्रिकेट खेले। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वे 2 अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं जो अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं इसलिए यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
पाकिस्तान :
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News