87वां टाटा स्टील शतरंज Round 1 Report : विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें की जीत से शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 08:31 PM (IST)

विज्क आन जी, नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले विज्क आन जी सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जिसे अब टाटा स्टील शतरंज के नाम से जाना जाता है अब अपने 87वें संसकरण की यात्रा आरंभ कर चुका है और  दुनिया के शीर्ष के 14 खिलड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में पहले राउंड के 7 मुकाबलों में 3 बाजियों में परिणाम निकले जबकि चारा बाज़ियाँ बेनतीजा रही । सबकी नजरे विश्व चैम्पियन बनने के बाद पहली बार शतरंज बोर्ड पर वापस लौटे भारत के डी गुकेश पर थी और गुकेश नें पहले दिन ही मेजबान देश के अनीश गिरि को पराजित करते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की । हालांकि एक दिन पहले खेल रत्न पुरूस्कार हासिल करने के बाद गुकेश खेल शुरू होने के सिर्फ 3 घंटे पहले ही आयोजन स्थल पहुँच पाये थे ऐसे में उनके लिए यह राउंड खेलना भी एक चुनौती थी । सफ़ेद मोहोरो से खेल रहे गुकेश इस मुक़ाबले में संत समय में एक भारी भूल के चलते हार के बेहद करीब पहुँच गए थे पर अनीश की भूल का फ़ायदा उठाते हुए उन्होने जीत से अपना खाता खोल दिया । भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी को पहले ही राउंड में हमवतन अनुभवी खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के सामने हार का सामना करना पड़ा जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा के हाथ से जीती बाजी निकल गयी और उन्हे जर्मनी के विन्सेट केमर से हार का सामना करना पड़ा .अन्य मुकाबलों में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से , यूएसए के फबियानों करूआना नें चीन के वे यी से , स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव से नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें और सर्बिया के अलेक्सी सराना नें नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्डम नें ड्रॉ खेला ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News