एक "डॉट" के कारण मोहम्मद आमिर की हुई फजीहत, शेन वार्न को दे रही थे श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 04:13 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर चर्चा में हैं। चर्चा में वह अपनी अंग्रेजी के लिए हैं क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न के निधन पर उन्हें जो श्रद्धांजलि दी उसमें स्पैलिंग मिस्टेक थीं। आमिर की इस गलती के कारण यह सवाल खड़ा हो गया कि उन्होंने वार्न को श्रद्धांजलि दी है या उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाया है। दरअसल, आमिर ने वार्न की फोटो पोस्ट कर लिखा था- 

Mohammad Amir, Tribute, Shane Warne, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद आमिर, श्रद्धांजलि, शेन वार्न

इसमें वह शॉक्ड टू हेयर दैड के बाद डॉट देना भूल गए। इससे पूरा वाक्या कुछ ऐसे पढ़ा गया। 
वह गेम के लीजैंड थे यह जानकर मुझे शॉक लगा और वह एक अच्छे इंसान भी थे। रैस्ट इन पीस लीजैंड।

आमिर की इस गलती के बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

Mohammad Amir, Tribute, Shane Warne, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद आमिर, श्रद्धांजलि, शेन वार्न

 

Mohammad Amir, Tribute, Shane Warne, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद आमिर, श्रद्धांजलि, शेन वार्न

 

Mohammad Amir, Tribute, Shane Warne, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद आमिर, श्रद्धांजलि, शेन वार्न


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News