1 ओवर, 5 चौके : फिर से मोहम्मद शमी की हुई पिटाई, यह बल्लेबाज रहा जिम्मेदार

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:21 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चल रहे मैच में साई सुदर्शन ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर धुनाई की। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनके गेंदबाज शुरुआती ओवरों में दबाव बनाने में नाकाम रहे। शमी ने हैदराबाद के लिए पहला ओवर फेंका, जिसमें 11 रन लुटाए, जिसमें शुभमन गिल का एक छक्का शामिल था। दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट ने किफायती गेंदबाजी कर 5 रन दिए। 

 

हालांकि, साई सुदर्शन ने तीसरे ओवर में शमी पर आक्रामक हमला बोला, एक ओवर में 5 चौके जड़कर 20 रन बटोरे। सुदर्शन ने पहली गेंद को मिडविकेट की ओर पुल करके चौका लगाया। दूसरी गेंद डॉट रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार चौके लगाए: तीसरी गेंद को पॉइंट, चौथी को फाइन लेग की ओर फ्लिक, पांचवीं को शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के बीच चालाकी से और छठी गेंद पर एक और बाउंड्री हासिल की। सुदर्शन की इस आक्रामक बल्लेबाजी ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दी और शमी को दबाव में ला दिया।


गुजरात के लिए ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन ने एक बार फिर से जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाई और 48 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप फिर से कब्जा ली। अब सुदर्शन के 10 मैचों में 504 रन हो गए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा जिन्होंने बीती रात राजस्थान के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में 470 रन के बाद जोस बटलर तीसरे, शुभमन गिल 465 रन के साथ चौथे तो 443 रन के साथ विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News