पाक दौरा रद्द करने पर इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उठाए सवाल, दिया यह बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:07 PM (IST)

लंदन : पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन ने कहा है कि यह हैरानी की बात है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम का पाकिस्तान दौरा खिलाड़ियों की भलाई का हवाला देकर रद्द कर दिया लेकिन उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति दे दी। ईसीबी के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मैनचेस्टर टेस्ट से भारत के पीछे हटने से भी बदतर फैसला है। इंग्लैंड क्रिकेट जगत में सवाल उठ रहे हैं कि इंग्लैंड के वे खिलाड़ी अब जरूरत पड़ने पर आईपीएल प्लेआफ कैसे खेल सकते हैं जो पाकिस्तान में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने वाले थे ।

आर्थटन ने कि खिलाड़ियों की भलाई का कारण देना अजीब है चूंकि ईसीबी ने तीन महीने के लिए खिलाड़ियों की यात्रा और क्रिकेट व्यस्तता से पल्ला झाड़ लिया है ताकि वे आईपीएल खेल सकें। एक नियोक्ता के तौर पर यदि वे बबल और थकान को लेकर इतने ही चिंतित थे तो आईपीएल में खिलाड़ियों की उपलब्धता में अधिक रूचि दिखानी चाहिए थी। अब तो खिलाड़ी नाकआउट चरण के लिए उपलब्ध हैं। यह भारत और इंग्लैंड के अनुकूल है लेकिन पाकिस्तान के नहीं चूंकि उसके खिलाड़ी आईपीएल में नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News