वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के हकदार हैं : चोपड़ा ने मुंबई के इस खिलाड़ी की सराहना की

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:26 PM (IST)

मुंबई : मुंबई इंडियंस (MI) के मुंबई में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पिछड़ने के बावजूद जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक क्यों माना जाता है। इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अपने चार ओवरों में 2/19 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की। 

जियोस्टार क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने बुमराह की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'एक पीढ़ी में एक बार आने वाली प्रतिभा' कहा और उनके समय पर सफलताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। चोपड़ा ने कहा, 'बुमराह ने खेल को बदलने वाले स्पेल बनाने की आदत बना ली है। रणनीतिक टाइमआउट और बारिश के ब्रेक के ठीक बाद उन्होंने शुभमन गिल और फिर शाहरुख खान को आउट किया, जिससे MI की लय वापस आ गई। वह एक पीढ़ी में एक बार आने वाली प्रतिभा है, आप उसके बारे में अंतहीन (कभी ना खत्म होने वाली) बात कर सकते हैं।' 

मुंबई ने तीन विकेट से मैच गंवा दिया, लेकिन बुमराह के प्रयासों ने प्रतिभा की एक किरण जगाई। चोपड़ा ने आगे कहा कि फ्रैंचाइजी सिस्टम में बुमराह की असली कीमत को कम आंका गया है। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के हकदार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह नहीं हैं।' 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (नाबाद 38), शरफेन रदरफोडर् (नाबाद 26) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में मुम्बई इंडियंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हरा दिया है। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने खराब शुरूआत के बाद जॉश बटलर ने कप्तान शुभमन गिल की मदद के बाद 6 विकेट पर 132 रन बना लिए। हालांकि बारिश के बाद डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार गुजरात मैच में चार रन पीछे था। बारिश रूकने के बाद गुजरात को एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने हासिल कर लिया और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News