आंद्रे रसल की तेज यॉर्कर पर बोल्ड हुए डीविलियर्स, इतने साल बाद हुए गोल्डन डक पर आउट

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 09:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अबुधाबी में कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए आई बेंगलुरु टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और कप्तान विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद पडिक्कल और श्रीकर भरत भी 22 और 16 रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए डीविलियर्स से फैंस को काफी उम्मीदें थी। क्योंकि प्रैक्टिस मैच के दौरान डीविलियर्स ने शतक लगाया था। पर आंद्रे रसल ने पहली ही गेंद पर धारदार यॉर्कर से डीविलियर्स को बोल्ड कर सभी को हैरान कर दिया। डिविलियर्स 2016 के बाद गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

दरअसल इयोन मोर्गन 9वां ओवर आंद्रे रसल को सौंपा। रसल ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहली ही गेंद पर श्रीकर को आउट करके टीम को टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए डीविलियर्स को आंद्रे रसल ने शानदार यॉर्कर फेंकी और वह इसे समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। रसल ने डिविलियर्स को गोल्डन डक पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके साथ ही डिविलियर्स आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाजी हैं। देखें रिकॉर्ड -

आईपीएल में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी 

11 - ग्लेन मैक्सवेल
10 - एबी डेविलियर्स*
  9 - जैक कैलिस
  9 - राशिद खान

आईपीएल में डिविलियर्स को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज 

एल्बी मोर्कल- 2008
सुदीप त्यागी- 2009
जैक कैलिस- 2012
केन रिचर्डसन- 2014
मोईसिस हेनरिक्स- 2015
आंद्रे रसेल- 2021*


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News