जयपुर ओपन : अभिजीत ने आठ अंडर 62 का शानदार कार्ड खेला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 10:25 PM (IST)

जयपुर : चंडीगढ़ के गोल्फर अभिजीत सिंह चड्ढा ने जयपुर ओपन के शुरुआती दौर में बुधवार को यहां 8 अंडर 62 के शानदार स्कोर के साथ बढ़त हासिल की। पीजीटीआई में तीन बार के विजेता अभिजीत ने 15 होल में  25 फुट दूर से गेंद को होल में पहुंचा कर बर्डी बनायी। अहमदाबाद के अंशुल पटेल ने सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छह अंडर 64 के कार्ड के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज चार गोल्फर चंडीगढ़ के अमृत लाल और अक्षय शर्मा, कोलकाता के अर्जुन पुरी और बेंगलुरु के मारी मुथु ने 65 का कार्ड खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News