IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी, बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:46 AM (IST)

हैदराबाद (तेलंगाना) : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। मैच की पहली गेंद पर कमिंस ने करुण नायर को गोल्डेन डक (पहली गेंद पर बिना किसी रन के आउट) किया। कमिंस के आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले हैदराबाद के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही कमिंस आईपीएल पारी के पहले छह ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। 

कमिंस से पहले जगदीश सुचिता मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था। भारत के 'स्विंग के राजकुमार' भुवनेश्वर कुमार ने 2023 में हैदराबाद में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। मौजूदा आईपीएल संस्करण में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद को आउट किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सनराइजर्स के तीसरे खिलाड़ी बने। 

आईपीएल पारी के 1-6 ओवर में 2 से अधिक विकेट लेने वाले कप्तान 

3/12 - पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025
2/10 - अक्षर पटेल (DC) बनाम RCB, दिल्ली, 2025
2/13 - जहीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2017
2/13 - शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
2/14 - जहीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017
2/18 - जहीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2016
2/19 - जहीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017 
पैट कमिंस आईपीएल पारी के पहले छह ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

कमिंस ने करुण नायर को गेंद फेंकी जो गुड लेंथ क्षेत्र में थी। नायर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई जिससे नायर को गोल्डन डक के लिए डगआउट में लौटने पर मजबूर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर में दिल्ली को परेशान करने के लिए वापसी की और पहली गेंद पर फिर से स्ट्राइक किया। कमिंस ने आग उगली और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया। उनका अगला शिकार इन-फॉर्म फाफ डु प्लेसिस 3(8) थे, जिन्होंने शॉर्ट-लेंथ डिलीवरी पर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में दे मारा। 

सनराइजर्स के घरेलू मैदान में कमिंस ने दिल्ली को परेशान करना जारी रखा जब अभिषेक पोरेल ने गेंद को उठाकर फ्लिक करने की कोशिश की। उनका प्रयास सफल नहीं हुई और गेंद सीधा हवा में गई था किशन के दस्तानों में जा गिरा और वे 8 (10) रन बनाकर पवेलियन लौट आए। कमिंस ने अपने चार ओवरों में 3/19 के शानदार आंकड़ों के साथ अपना स्पेल समाप्त किया। उनके उत्साही प्रदर्शन ने हैदराबाद की सफलता की नींव रखी और दिल्ली ने 133/7 के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि बारिश के कारण हैदराबाद को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और मैच रद्द हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News