शेख रशीद को 10 लाख रुपए देगा आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ, U19 WC विजेता टीम का थे हिस्सा
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 08:28 PM (IST)

अमरावती : आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के उप-कप्तान शेख रशीद को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। रशीद ने टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में अहम अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।
इस बीच हैदराबाद क्रिकेट संघ ने भी अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य रिशित रेड्डी को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इससे पहले बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 40-40 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर19 विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया था।