यौन शोषण का आरोप: विनेश फोगाट ने कहा- WFI अध्यक्ष का इस्तीफा नहीं कार्रवाई चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली : तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद गुरुवार को कहा कि वे सिर्फ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं। विनेश ने यहां जंतर-मंतर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह कुश्ती का दुर्भाग्य होगा अगर देश की बेटियां सामने आएंगी और बतायेंगी कि हमारे साथ क्या हुआ था। हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि देश की बेटियों को इतना मजबूर न किया जाए कि हमें यह काला दिन देखना पड़े।' 

उल्लेखनीय है कि विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई सम्मानित पहलवान दो दिन से WFI के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, जहां उन्हें सिंह और महासंघ के कोचों पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश ने कहा, 'बात सिर्फ इस्तीफे की नहीं है, हम इस्तीफा लेकर रहेंगे और अगर मजबूर किया गया तो उन्हें जेल भी भेजेंगे। हम चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें और उनके खिलाफ कारर्वाई की जाए।' 

विनेश ने बताया कि खेल मंत्रालय ने उन्हें कारर्वाई का आश्वासन दिया है मगर पहलवान संतुष्ट नहीं हैं और तुरंत कारर्वाई चाहते हैं। इसी बीच, तीन बार के राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने महासंघ को बंद करने की मांग की। बजरंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'फेडरेशन को बंद किया जाना चाहिए। इस्तीफा देकर वह (सिंह) अपने लोगों को ही महासंघ में बैठाएंगे। राज्य कुश्ती संघों में में भी सिंह के लोग ही बैठे हैं जो उन्हीं के इशारों पर काम करते हैं। इसलिए हम सरकार से महासंघ को बंद करने की मांग करते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News