आदित्य मित्तल बने भारत के 77वे शतरंज ग्रांड मास्टर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:08 PM (IST)

बार्सिलोना,स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आदित्य मित्तल नें स्पेन में चल रहे लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में प्रतियोगिता के टॉप सीड स्पेन के वाजेहो पोन्स से बाजी ड्रॉ खेलते हुए ग्रांड मास्टर टाइटल हासिल कर लिया है । ग्रांड मास्टर बनने के लिए तीन जीएम नार्म वह पहले ही सर्बिया ओपन 2021 , लोबरेगाट ओपन 2021 और सर्बिया ओपन 2022 में हासिल कर चुके थे पर ग्रांड मास्टर बनने के लिए आवश्यक चौंथी शर्त 2500 फीडे रेटिंग पार करने की औपचारिकता उन्होने हासिल करते हुए भारत का 77वां ग्रांड मास्टर बनने का कारनामा कर दिखाया । आदित्य भारत के दूसरे ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से के बाद 25 साल बाद दूसरे मुंबईकर है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल की है ।

फिलहाल लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज में आदित्य छह राउंड के बाद जीत और 2 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाकर खेल रहे है और उनका रेटिंग प्रदर्शन 2750 का है , इस दौरान उन्होने जर्मनी के ग्रांड मास्टर स्वाने फ़्रेडरिक ,और बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव पर बेहतरीन जीत भी दर्ज की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News