AFG vs BAN : अल्लाह की गेंदों में उलझी बांग्लादेश, 40 मिनट में बांग्लादेश ने गंवाया पहला वनडे
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 10:55 PM (IST)
खेल डैस्क : शारजहा के मैदान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर के 6 विकेटों की बदौलत 92 रन से जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद नबी के 84 रनों की बदौलत 235 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश एक समय दो विकेट पर 120 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन अगले 40 मिनट में अल्लाह गजनफर ने कहर मचा दिया और तेजी से विकेट निकाले। गजनफर ने 26 रन पर 6 विकेट के साथ अपना स्पैल खत्म किया। राशिद खान ने भी 2 विकेट लिए। गजनफर ने ऐसा प्रदर्शन किया कि बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पता ही नहीं था कि गेंद किस तरफ जा रही है; कुछ ने उसके खिलाफ बचाव करने की कोशिश में अपने विकेट खो दिए जबकि अन्य आक्रमण करने की कोशिश में आऊट हो गए।
अफगानिस्तान : 235 (49.4 ओवर)
गुरबाज और इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरूआत की। गुरबाज 5 तो रहमत शाह 2 ही रन बना पाए। अटल 30 गेंदों पर 21 तो अजमतुल्लाह कोई रन नहीं बना पाए। ऐसे में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने गुलाबद्दीन के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शाहिदी ने 52 रन बनाए। इसके बाद मोहब्बद नबी ने 79 गेंदों पर 4 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर स्कोर 235 तक पहुंचा दिया। इस दौरान राशिद खान ने 11 गेंदों पर 10 तो खारोटे ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 53 रन देकर 4 तो मुस्तिफिजुर ने भी 58 रन देकर 4 विकेट लीं।
बांग्लादेश : 138/7 (32.5 ओवर)
तंजीद और सौम्य सरकार बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। तंजीद 3 ही रन बना पाए। इसके बाद सौम्य ने कप्तान नजमुल शान्तो ने स्कोर आगे बढ़ाया। सौम्य ने 33 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 51 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया। शॉन्तो ने एक शोर संभाला लेकिन 31वें ओवर में वह 68 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आऊट हो गए। बांग्लादेश का मध्यक्रम राशिद खान और अल्लाह गजनफर ने तबाह कर दिया। राशिद ने जहां तौहीद और महमदुल्लाह को बोल्ड कर दिया तो इसके बाद अल्लाह ने लगातार विकेट निकाले। 33वें ओवर में वह तीन विकेट निकालने में सफल रहे। इससे बांग्लादेश दबाव में आ गई और 143 रन पर सिमट गई। अल्लाह ने 26 रन देकर 6 तो राशिद ने 2 विकेट लिए।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍! 🙌
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 6, 2024
AfghanAtalan have put on a remarkable bowling effort to beat Bangladesh by 92 runs in the 1st ODI and take an unassailable 1-0 lead in the series. 👏
Tremendous Result, Atalano! 🤩
#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/84qczboKL2
नतीजा : अफगानिस्तान 92 रन से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच : अल्लाह गजनफर
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश : तंजीद हसन, सौम्या सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम