CWC 23 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में 5वां स्थान पर आई
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 09:57 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान ने एक बार फिर से बड़ा उलटफेर करते हुए क्रिकेट विश्व कप के तहत पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान की टीम इससे पहले इंगलैंड और पाकिस्तान को हरा चुकी हैं। उनके अब 6 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं। वह अब अगर आगामी 3 मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका से अगर जीत जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निसांका के 46, कुसाल मेंडिस के 39 तो समरविक्रमा के 36 रनों की बदौलत 241 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने जादरान के 39, रहमत शाह के 62, कप्तान शाहिदी के 58 तो उमरजई के शानदार 73 रनों की बदौलत 46वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें:- Pakistani Cricket Team ने होटल में डिनर करने से किया इनकार, बाहर से मंगवाई बिरयानी-कबाब
इससे पहले सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 241 पर रोक दिया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम पर टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते हुये अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता हासिल की।
मुजीब उर रहमान ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए। उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ 2 बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सके। दूसरी ओर फजलहक फारूकी ने 34 रन देकर 4 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिमुथ करुणारत्ने (15) को फारूकी ने पगबाधा आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई हालांकि अनुभवी पथुम निसंका (46) ने कप्तान कुसल मेंडिस (39) के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें:- राशिद खान को देंगे 10 करोड़ का ईनाम- Ratan Tata ने बताया इस दावे के पीछे कितनी है सच्चाई
दोनों बल्लेबाजों ने 19वें ओवर की शुरूआत तक स्कोर को 84 रन पहुंचा दिया था मगर इस बीच निसंका अजमतउल्लाह ओमरजाई की गेंद को पंच करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए। बाद में मुजीब उर रहमान ने अपने 2 लगातार ओवरों में कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (36) का विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। श्रीलंका का 5वां विकेट 167 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (14) के रूप में गिरा जिन्हे राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में पवेलियन लौट गई।
यह भी पढ़ें:- उसके जूते चुरा लो- Jaspit Bumrah को कैसे रोका जाए सवाल पर बोले वसीम अकरम
जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही। गुरबाज शून्य पर ही मधुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला और 73 तक ले गए। जादरान 57 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आऊट हुए। वहीं, रहमत शाह ने 74 गेंदों पर 62 रन का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान शाहिदी ने एक छोर संभाला और अफगानिस्तान को 150 का स्कोर पार करवाया। शाहिदी शानदार रहे। उन्होंने 74 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद 58 रन बनाए तो उमरजई ने 63 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी