SA vs NZ 1st T20i : श्रीलंका ने आखिरी 40 गेंदों में गंवाए 8 विकेट, न्यूजीलैंड से जीता मुकाबला गंवाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:17 PM (IST)

खेल डैस्क : माउंट माउंगानुई के बे ओवल के मैदान पर कई उतार-चढ़ाव भरे मैच में आखिरकार न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतने में सफल रही। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में डेरिल मिचेल के 62 तो माइकल ब्रेसवेल के 59 रनों की बदौलत 172 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम एक समय 121 रन पर एक विकेट गंवाकर खेल रही थी। लेकिन कीवी गेंदबाज जैकब डफी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंका की लय बिगाड़ दी। श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर ऐसा दबाव बनाया कि उन्होंने आखिरी 40 गेंदों में ही 8 विकेट गंवा दिए। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 8 रन से अपने नाम कर लिया। 


न्यूजीलैंड : 172-8 (20 ओवर)
कीवी टीम को ओपनिंग पर आए टिम रॉबिन्सन 11 और रचिन रवींद्र 8 अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। चैपमैन 15 तो ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कोर जब 65 रन पर पांच विकेट हो चुका था तब डेरिल मिचेल ने माइकल ब्रेसवेल ने 100 से ज्यादा की पार्टनरशिप की और स्कोर 172 तक ले गए। मिचेल ने 42 गेंदों पर 62 तो ब्रेसवेल ने 33 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।


श्रीलंका : 164-8 (20 ओवर)
पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। निसांका 60 गेंदों पर 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से  90 तो कुसल मेंडिस ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए। कुल परेरा, कुमांदु मेंडिस खाता नहीं खोल पाए। पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर 164 तक ही ले जा सके जिससे श्रीलंका को 8 रन से हार झेलनी पड़ी।


मैच जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि नई गेंद में कुछ कमी थी। उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की। एक बार जब गेंद पुरानी हो गई तो यह थोड़ा बेहतर हो गई। जब आप क्लंप में विकेट खोते हैं तो यह थोड़ा कठिन होता है। हमें पता था कि दूसरी पारी के लिए हमारे पास थोड़ी गति है। उनके सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला। 


मैच गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असालंका ने कहा कि परिणाम से बहुत निराश हूं, हमें वास्तव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी करेंगे। मैंने सोचा कि हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में थोड़ा बेहतर कर सकते थे। वापसी करना चाहता हूं और अगले गेम में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, बिनुरा फर्नांडो, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा
न्यूजीलैंड : टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल हे (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News