अफगानिस्तान को शार्ट गेंदबाजी करने का कोई पछतावा नहीं: वुड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 05:35 PM (IST)

 

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि उन्हें शार्ट पिच गेंद फेंकने का कोई मलाल नहीं है जबकि उनका एक बाउंसर अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी के हेलमेट से टकराया था। शाहिदी मंगलवार को जब 24 रन पर खेल रहे थे, तब वुड की गेंद उनके हेलमेट पर लगी और वह गिर पड़े। रिटायर्ड हर्ट होने के बजाय शाहिदी ने नया हेलमेट लिया और खेलने लगे। इसके बाद वह 76 रन बनाकर शीर्ष स्केारर रहे। वुड हालांकि शाहिदी के लिये चिंतित थे और उन्होंने उसकी हालत भी पूछी। लेकिन उन्हें इस तरह की गेंद फेंकने का कोई पछतावा नहीं है।

वुड ने कहा, ‘जहां तक मेरा संबंध है तो जब यह लगी तो निश्चित रूप से काफी तेज लगी थी, लेकिन यह मेरे हाथ से बाहर जा चुकी थी। अब मेडिकल स्टाफ को अपना काम करना था। मैंने खुद जाकर पूछा कि वह कैसा है। इसके बाद मैं फिर गेंदबाजी करने लगा।' डरहम के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मोर्गी (इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन) चाहता था कि मैं एक और बाउंसर फेंकू। अगर आपका कप्तान यही चाहता है तो आप उसका आदेश सुनते हो।' वुड ने कहा, ‘एक बार आपको पता चल जाये कि बल्लेबाज सही है तो फिर मैच में गेंदबाजी करने पर लग जाना होता है।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News