इंदौर टी20 जीतकर बोले Rohit Sharma- 2007 में डैब्यू के बाद मैंने अब तक हर पल को जिया है
punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 11:09 PM (IST)
खेल डैस्क : इंदौर टी20 जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। रोहित भले ही मोहाली और इंदौर टी20 मुकाबले में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा कि जीत की खुशी तो है ही। 2007 से ही इस यात्रा के दौरान मैंने हर पल का लुत्फ उठाया है। जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है। पिछले दोनों मुक़ाबलों में हमने हर पहलू में अच्छा किया है। यशस्वी ने सिर्फ टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी यह साबित किया है कि वह क्या कर सकते हैं। सिर्फ टैलेंट ही नहीं बल्कि उनका शॉट सेलेक्शन भी बेहतरीन है। दुबे ने प्रभावित किया। ख़ास तौर पर जिस तरह वह स्पिनर्स पर आक्रमण करते हैं वह काबिल ए तारीफ़ है।
बता दें कि रोहित शर्मा ने इंदौर टी20 के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 41 टी20 मुकाबले जीतकर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। आगामी मुकाबला जीतते ही वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे। रोहित 150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले प्लेयर हैं। इसके अलावा टी20 में रोहित के नाम 12 बार 0 पर आऊट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
उधर, अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम ज़दरान ने कहा कि हमारे कुछ रन कम पड़ गए। बल्लेबाजी में हमें ध्यान देना होगा कि हम गेम के हर फेज में अच्छा प्रदर्शन करें। गुलबदीन हमारे दल के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। बल्लेबाजी के दौरान मैंने उनसे यही कहा कि वह इस मोमेंटम को पारी के अंत तक ले जाएं।
मैच की बात करें तो गुलबदीन नैब के अर्धशतक और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवर में 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। हालांकि इस दौरान रोहित 0 और विराट कोहली 29 के विकेट गिरे लेकिन जायसवाल ने एक छोर संभालकर स्कोर बनाने जारी रखे। जायसवाल ने 68 तो शिवम दुबे ने 63 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।