IND vs AUS : भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, रोहित शर्मा पर्थ में भारतीय टीम से जुड़ेंगे

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:22 PM (IST)

पर्थ : कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे। रोहित ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही रूक गए थे। उनके बेटे का जन्म 15 नवंबर को हुआ। 

मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘रोहित टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर्थ में आ जाएंगे।' इस तरह 37 साल के रोहित छह दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। 

रोहित ऑस्ट्रेलिया में टीम के संपर्क में थे और बुमराह ने बृहस्पतिवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैंने रोहित से बात की थी। लेकिन मुझे यहां आने से पहले टीम की अगुआई करने पर थोड़ी स्पष्टता मिल गई थी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News