नडाल से हारने के बाद कोरडा ने मांगा आटोग्राफ, कहा -  जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 02:24 PM (IST)

पेरिस : ऐसा कम ही होता है कि ग्रैंडस्लैम का कोई मैच 6.1, 6.1, 6.2 से हारने के बाद कोई टेनिस खिलाड़ी उस दिन को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल कहे और विजेता खिलाड़ी से उसके आटोग्राफ वाली शर्ट मांगे। अमेरिका के 20 वर्ष के क्वालीफायर सेबेस्टियन कोरडा ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में रफेल नडाल से हारने के बाद ऐसा ही किया।

PunjabKesari

कोरडा ने 12 बार के चैम्पियन नडाल से मिली हार के बाद कहा कि मैं बचपन से उनका दीवाना हूं। मैने उनका हर मैच देखा है, चाहे वह किसी भी टूर्नामेंट में खेल रहे हों। वह मेरे हीरो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है और मैं इससे बेहतर की कल्पना नहीं कर सकता था। कोरडा 1991 के बाद फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी है। उनके माता पिता दोनों टेनिस खिलाड़ी रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News