एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज – रद्जाबोव और अरोनियन के बीच हो सकता है फाइनल

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 06:43 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में अर्मेनिया के तैमूर रद्जाबोव और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन नें सेमी फाइनल के पहले दिन क्रमशः रूस के डेनियल डुबोव और फ्रांस के मकसीम लागरेव को  3-1 के अंतर से पराजित करते हुए फाइनल की और मजबूत कदम बढ़ा दिए है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले रूस के डेनियल डुबोव को अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी और विश्व कप विजेता रद्जाबोव के हाथो एकतरफा हार का सामना करना पड़ा । दोनों के बीच खेले गए चार रैपिड मुकाबलों में पहला और अंतिम मुक़ाबला रद्जाबोव नें अपने नाम किया तो बीच के दो रैपिड ड्रॉ रहे । ठीक इसी तरह का परिणाम अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन नें फ्रांस के मकसीम लागरेव के साथ दोहरा दिया । बड़ी बात यह है की अगर दूसरे दिन भी परिणाम रही रहे या ड्रॉ रहे तो रद्जावोब ओर अरोनियन की टक्कर साफ नजर आती है । अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच अभी कुछ दिनो पूर्व ही असल जंग हुई है और ऐसे में जब कई बार ऑन द बोर्ड शतरंज में इन दोनों देशो के खिलाड़ी आपस में नहीं खेलते है इस ऑनलाइन शतरंज में दोनों के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच के मुक़ाबले पर सबकी नजरे रहेगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News