हैम्पशायर के लिए जून में काउंटी खेलेंगे अजिंक्य रहाणे

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुभवी भारतीय बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जून में इंग्लैंड रवाना होंगे जहां वह काउंटी चैंपियनशिप में पहली बार हैम्पशायर क्लब की ओर से खेलेंगे। काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रहाणे मई माह में ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। हैम्पशायर के लिए खेलने वाले रहाणे पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के ऐडेन मारक्रम की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। 

30 वर्षीय रहाणे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव है। उन्होंने मार्च 2013 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। तब से लेकर अब तक रहाणे ने 56 टेेस्ट और 90 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40.55 की औसत से 3,488 और एकदिवसीय में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए है।

रहाणे के क्लब से जुडऩे पर क्रिकेट के निदेशक जाइल्स व्हाइट ने कहा कि हम रहाणे जैसे खिलाड़ी के टीम से जुड़ने पर खुश हैं। काउंटी क्रिकेट में खेलने पर रहाणे ने कहा कि मैं हैम्पशायर के लिए खेलने वाला पहला भारतीय बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा और एक टीम के रूप में जीतने की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News