आप उस तरह का क्रिकेट खेलिए जो आपको भाता हो, पाक कोच गिलेस्पी की प्लेयर्स को सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 01:20 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा है कि टीम को ऐसा क्रिकेट खेलना चाहिए जो उन्हें भाता है। गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिककेट बोडर् (पीसीबी) के मीडिया पॉडकास्ट में कहा, ‘मेरा मानना है कि आप वह बनने की प्रयास ना करें जो आप हैं ही नहीं। मैं साधारण तौर पर चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वो क्रिकेट खेले जो उन्हें भाता है और मेरे लिए यही जरूरी है।' 

उन्होंने कहा, ‘आप किस तरह आगे बढ़ेंगे इसको लेकर आपको पुख्ता होना होगा। मैं वहां जाकर कहूंगा कि सकारात्मक, आक्रामक और मनोरंजक रहिए। चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलिए और हमारे प्रशंसकों का मनोरंजन कीजिए। कई बार आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी और टेस्ट क्रिकेट यही है। इसमें आपकी स्किल, मानसिकता और धैर्य का टेस्ट होता है। आक्रमण करने का भी समय होता है और विपक्षी के आक्रमण को सहने का भी। यदि हम निरंतरता दिखाएंगे तो बाकी चीजे अपने आप हो जाएंगी और हम कुछ जीत हासिल कर पाएंगे।' 

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनने का अवसर मिलना शानदार है। यह सम्मान की बात है। मैं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लंबे समय से कोचिंग कर रहा हूं लेकिन अब तक किसी राष्ट्रीय टीम का टेस्ट कोच नहीं बना हूं। जब यह अवसर दिखा तो मैंने बिना देर किए इसे लपक लिया।' उन्होंने कहा, ‘जिस तरह पाकिस्तान खेलता है तथा जितने योग्य और कुशल खिलाड़ी उसके पास हैं, इस ग्रुप का हिस्सा बनना शानदार है और उम्मीद है कि मैं उन्हें आगे बढ़ने, सुधार करने तथा कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेलने में मदद कर पाऊंगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News