आकाश दीप बने एजबेस्टन में चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले मेहमान गेंदबाज

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हरा कर एतिहास रच दिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल ने दोनो पारियो में कुल मिला कर 430 रन बनाए जिसमें पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर गिल ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वही भारत की गेंदबाजी से आकाश दीप ने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल थे।

इसके साथ आकाश दीप ने बर्मिंघम में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले मेहमान तेज गेंदबाज बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस प्रभावशाली प्रदर्शन में आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6/99 के शानदार स्पेल से केवल इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय भी लिख दिया।

आकाश दीप के प्रभावशाली आंकड़ों ने बर्मिंघम में चौथी पारी में किसी मेहमान तेज गेंदबाज द्वारा किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया जो 2019 के बाद से पैट कमिंस (4/32) के नाम था। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की प्रभावशाली गेंदबाजी ने आकाश दीप की उपलब्धि से पहले बिरमिंघम में चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हासिल किए थे। अब यह रिकॉर्ड आकाश दीप के नाम है।

बर्मिंघम में चौथी पारी में किसी मेहमान तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े:
6/99 – आकाश दीप (2025)* 
4/32 – पैट कमिंस (2019) 
2/26 – क्लाइव लॉयड (1973) 
2/41 – वसीम अकरम (1987) 
2/50 – वेंकटेश प्रसाद (1996) 
2/61 – इमरान खान (1987) 
2/71 – ज्योफ अलॉट (1999) 
2/74 – जसप्रीत बुमराह (2022) सभी इंग्लैंड के खिलाफ।

बात करें एजबेस्टन टेस्ट की तो भारत ने पहली इनिंग में गिल के दोहरे शतक की बदौलत 587 रन बनाए। इसके जवाब में  इंग्लैंड 407 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 180 रन की बढ़त बनाई। दूसरी इनिंग में भी टीम ने 427/6 का बड़ा स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 271 रन ही बना पाई और ऐसे टीम इंडिया ने ये मैच 336 रनों से जीता। अब ये पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News