यूरोपियन जीटी 4 चैंपियनशिप पर ध्यान लगा रहे अखिल रवींद्र

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 10:35 PM (IST)

बेंगलुरु : यूरोपियन जीटी 4 चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले एकमात्र एशियाई अखिल रवींद्र सर्किट डी स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स, बेल्जियम में अपनी अगली रेस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बेंगलुरु के 25 वर्षीय अखिल एस्टन मार्टिन ड्राइवर रेसिंग अकादमी का हिस्सा भी हैं। कुछ समय बाद बहुचर्चित बेल्जियम ग्रां प्री की मेजबानी करने वाला रेसिंग ट्रैक, डी स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स यूरोपियन जीटी4 चैंपियनशिप 2021 के चौथे राउंड की मेजबानी 30 और 31 जुलाई 2021 को करेगा।

सर्किट डी स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स पे आयोजित होने वाली इस रेस में भी अखिल एस्टन मार्टिन रेसिंग वी8 वैंटेज जीटी-4 चलाते हुए दिखाई पड़ेंगें। इस ट्रैक पर यह उनकी पांचवी रेस होगी और इस ट्रैक पर अपने अनुभव को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेंगें। इससे पहले अखिल सर्किट डी स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स पर वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 के लिए एफ3, ब्रिटिश जीटी, यूरोपीय जीटी 4 और क्रेवेंटिक 24 आवर्स के लिए चार बार गाडी दौड़ा चुके हैं। वह सर्किट डे स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स बेल्जियम में 24 आवर्स जीटी सीरीज यूरोपियन 2019 जीत चुके हैं।

अखिल ने कहा कि सर्किट डी स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स में यह मेरा 5वां मौका होगा और मैं अपनी टीम एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के लिए रेस लडऩे के लिए तैयार हूं। यह काफी प्रसिद्ध सर्किट है क्योंकि वर्तमान में यह फॉर्मूला वन बेल्जियम ग्रां प्री का वेन्यू सर्किट है। काफी तेज होने के साथ साथ यह काफी चुनौतीपूर्ण ट्रैक भी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार यहां मेरा प्रदर्शन बेहतर होगा। रेस का प्रसारण (लाइव स्ट्रीम) 30 और 31 जुलाई 2021 को यूरोपियन जीटी4 चैंपियनशिप के यूट्यूब पेज पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News