वार्नर से बातें करते एलेक्स कैरी स्विमिंग पूल में गिरे, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 03:53 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियार्ई टीम 12 मार्च को दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अगले टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलेक्स कैरी की एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें वह सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से बातें करते होटल की लॉबी में बने स्विमिंग पूल में गिरते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वार्नर ने ही शूट की है। दरअसल, वार्नर रूटीन शूट कर रहे थे इस दौरान वहां से एलेक्स कैरी भी गुजरे। वार्नर उनसे बातें करने लगे। वार्नर की बातों का जवाब देते-देते कैरी को पता भी नहीं चला कि वह स्विमिंग पूल के बेहद करीब आ गए हैं। जब तक वार्नर उन्हें आगाह करते कैरी पूल में गिर चुके थे। यह दृश्य देखकर होटल में मौजूद सभी लोग हंसे बिना नहीं रह पाए। देखें वीडियो-
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान खेलने के लिए पहुंची है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी के मैदान पर हुआ था जोकि हाई स्कोरिंग मैच रहा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए इमाम उल हक और अजहर अली के शतकों की बदौलत 476 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उसमान ख्वाहा, डेविड वार्नर, लाबुछेन, स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों की मदद से 459 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी पाकिस्तान ने 77 ओवर में बिना विकेट खोकर 252 रन बनाए तो टेस्ट ड्रॉ कर दिया गया। तब अब्दुल शफीक 136 तो इमाम उल हक 111 रन बनाकर खेल रहे थे।