ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर को लगा बड़ा झटका, इस कारण ओलंपिक से हुए बाहर

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:50 AM (IST)

टोक्यो : ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी एलेक्स के लिए दुखी हैं। ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बचपन से उसका सपना था।' 

विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा, ‘एलेक्स ने तोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले।' 

मिनाउर को स्पेन से तोक्यो जाना था। चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News