ट्वंटी-20 फार्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले अंग्रेज बने Alex Hales

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 11:18 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने ट्वंटी-20 फार्मेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। द हंडर्ड फार्मेट में ट्रेंट रॉकेट की ओर से खेल रहे एलेक्स ने ओवल इन्विसेबल के खिलाफ खेले गए मैच में 59 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। ट्रेंट रॉकेट ने पहले खेलते हुए चार विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में ओवल इन्विसेबल की टीम 156 रन ही बना सकी। हेल्स ट्वंटी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले इंगलैंड के पहले प्लेयर हैं। इस लिस्ट में विंडीज के क्रिस गेल अभी भी पहले नंबर पर हैं। 

The Hundred, Alex Hales, Englishman, Twenty20 format, cricket news in hindi, sports news, एलेक्स हेल्स, अंग्रेज, ट्वेंटी 20 प्रारूप, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

ट्वंटी-20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रन 
क्रिस गेल : रन 14562, पारियां 455, शतक 22, अर्धशतक 88
किरोन पोलार्ड : रन 11749, पारियां 534, शतक 01, अर्धशतक 56
शोएब मलिक : रन 11698, पारियां 438, शतक 00, अर्धशतक 71
डेविड वॉर्नर : रन 10870, पारियां 327, शतक 8, अर्धशतक 91
एरोन फिंच : रन 10699, पारियां 350, शतक 8, अर्धशतक 71
विराट कोहली : रन 10626, पारियां 327, शतक 5, अर्धशतक 78
रोहित शर्मा : रन 10337, पारियां 378, शतक 6, अर्धशतक 70
एलेक्स हेल्स : रन 10044, पारियां 352, शतक 5, अर्धशतक 63

हेल्स की अगर बात की जाए तो द हंडर्ड फार्मेट में वह लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने फिनिक्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 58, एनएस चार्जर्स के खिलाफ 48, ओरिजिनल के खिलाफ 38, फिनिक्स के खिलाफ 1 तो अब ओवल इन्विसेबल के खिलाफ 59 रन बनाए हैं।  

The Hundred, Alex Hales, Englishman, Twenty20 format, cricket news in hindi, sports news, एलेक्स हेल्स, अंग्रेज, ट्वेंटी 20 प्रारूप, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

इन टीमों से खेल रहे हैं एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड, सरे, चटगांव किंग्स, सिडनी थंडर, सिडनी सिक्सर्स, लाहौर कलंदर्स, गुजरात लायंस, बेनोनी जालमी, दिल्ली कैपिटल, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, इंग्लैंड लायंस, नेल्सन मंडेला बे जायंट्स, बंगाल टाइगर्स, सिलहट सिक्सर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, टीम बटलर, ओवल इन्विसेबल, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली बुल्स, गुजरात टाइटंस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News