तोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों को लेकर सभी विकल्प खुले: थॉमस बाक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:12 PM (IST)

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थाॅमस बाक ने कहा है कि स्थगित हो चुके तोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों के लिए सारे विकल्प खुले हैं। तोक्यो ओलंपिक शांतिकाल में स्थगित होने वाले पहले खेल है। बाक ने नई तारीखों की घोषणा नहीं की थी लेकिन कहा था कि 2020 के बाद पर 2021 की गर्मियों से पहले खेल होंगे। 

बाक ने बुधवार को एक कांफ्रेंस कॉल में कहा, ‘सिर्फ गर्मियों में ही कराने की पाबंदी नहीं है। सभी विकल्प खुले हैं।' विश्व एथलेटिक्स ने सोमवार को कहा कि वह ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए विश्व चैम्पियनशिप 2021 आगे खिसका सकता है। विश्व चैम्पियनशिप अगले साल छह से 15 अगस्त के बीच होनी है। अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ भी अगले साल की विश्व चैम्पियनशिप आगे बढाने को राजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News