मेगनस कार्लसन नें हारकर भी जीता नॉर्वे शतरंज का खिताब

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:57 PM (IST)

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को नॉर्वे शतरंज के आखिरी राउंड मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उन्होने नॉर्वे शतरंज का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया । मेगनस कार्लसन जो 125 मुक़ाबले तक अपराजित थे पिछले 5 मुकाबलों मे दो मुक़ाबले हारे है । अंतिम राउंड मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस नें क्यूजीडी ओपेनिंग मे काफी आक्रामक रुख अपनाया पर अरोनियन ने शानदार बचाव किया ।

PunjabKesari

खेल काफी उतार चढ़ाव के साथ जब ड्रॉ होने जा रहा था तभी कार्लसन नें 50वीं चाल मे अपने हाथी की एक गलत चाल खेली और 58 वीं चाल मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

अंतिम राउंड मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के जान डुड़ा को मात दी तो अमेरिका के फबियानों करूआना और नॉर्वे के अलीरेजा के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और करूआना नें टाईब्रेक जीता ।

PunjabKesari

अंतिम 10 राउंड के बाद मेगनस कार्लसन 19.5 अंक बनाकर पहले ,अलीरेजा 18.5 अंक बनाकर दूसरे तो अरोनियन 17.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हे क्रमशः 74000 , 39000 और 24000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार के तौर पर दिये गए । फबियानों करूआना 15.5 अंक के साथ चौंथे ,जान डुड़ा 9.5 अंक के साथ पांचवे तो आर्यन तारी 3.5 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे और उन्हे क्रमशः 19000 ,18000 और 17000 अमेरिकन डॉलर दिये गए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News