ऑस्ट्रेलिया में फेल होने पर बोले पृथ्वी शाॅ- सड़क से उठा लड़का हूं, जवाब देना जानता हूं

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ पहले टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें आगे मौका नहीं मिला था। लेकिन विजय हजारे ट्राॅफी में उनका बल्ला खूब बोला और नेशनल टीम में वापसी के लिए हुंकार भरी। शाॅ ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा है कि वे सड़के से उठे हैं और जवाब देना जानते हैं। 

शाॅ ने बातचीत के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में फेल होने के बाद वे कमरे जाकर रोने लगे थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इसका जवाब देते हुए शाॅ ने कहा, मैं उलझन में था। मैं खुद से पूछ रहा था कि क्या हो रहा है? क्या मेरी बल्लेबाजी में कोई समस्या है? समस्या क्या है? 

खुद को शांत करने के लिए मैंने खुद को बताया कि ये दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक में से एक के खिलाफ गुलाबी गेंद का खेल था। सवाल यह था कि बोल्ड क्यो हो गया था (पहली पारी में मिशेल स्टार्क और दूसरी में पैट कमिंस)? मैं आईने के सामने खड़ा था और अपने आप से कहा था कि मैं उतना बुरा खिलाड़ी नहीं हूं जितना सब कह रहे हैं। 

खराब प्रदर्शन के कारण रातों को नींद उड़ने के सवाल पर शाॅ ने कहा, पहले टेस्ट के बाद ड्रॉप होने पर मैं पूरी तरह तनाव में था। मुझे लगा कि मैं किसी काम का नहीं, हालांकि मैं टीम के अच्छे प्रदर्शन से खुश था। एक कहावत है, ‘कड़ी मेहनत ही प्रतिभा को हरा देती है। मैंने खुद से कहा कि प्रतिभा ठीक है, लेकिन अगर मैं कड़ी मेहनत नहीं करता तो इसका कोई फायदा नहीं है। वह मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन था। मैं अपने कमरे में गया और रोने लगा। मुझे लगा जैसे कुछ गलत हो रहा है। मुझे जल्दी से जवाब चाहिए था। 

उन्होंने कहा, मैं वापस आने के बाद सचिन सर (तेंदुलकर) से मिला। उन्होंने कहा कि बहुत सारे बदलाव नहीं कर सकते हैं और सिर्फ शरीर के ज्यादा करीब खेल सकते हैं। मुझे गेंद तक पहुंचने में देर हो रही थी। मैंने उस पर काम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News