Babar Azam लेंगे रिटायरमेंट ! बोले- कोई जब नया खिलाड़ी आता है मेरी पोजीशन बदल देते थे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:40 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दौरान अपनी बल्लेबाजी, स्ट्राइक रेट और टी20 इंटरनेशनल में चयन को लेकर चल रही आलोचनाओं पर खुलकर बात की। पेशावर जालमी की कप्तानी कर रहे बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज से बाहर किए जाने पर भी अपनी राय रखी, जहां उन्हें और मोहम्मद रिजवान को आराम दिया गया था। 30 वर्षीय बाबर ने कहा कि उनके टी20 भविष्य को लेकर फैसला चयनकर्ताओं और कोचों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि मेरा काम हर प्रारूप में प्रदर्शन करना है, चाहे वह टेस्ट हो, वनडे हो या टी20 चयन मेरे नियंत्रण में नहीं है। हमें बताया गया कि हमें टी20 से आराम दिया जा रहा है। अब यह चयनकर्ताओं और कोचों पर निर्भर है कि वे क्या फैसला लेते हैं। मैं जब तक सक्षम हूं, खेलता रहूंगा।

 

 

स्ट्राइक रेट की आलोचना का जवाब
पीएसएल 2025 में बाबर का प्रदर्शन औसत रहा है जहां उन्होंने 6 मैचों में 117 रन बनाए, जिनका औसत 23.40 और स्ट्राइक रेट 117 रहा। स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना पर बाबर ने कहा कि वह टीम की जरूरत और मैच की स्थिति के अनुसार खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि क्रिकेट आक्रामक दिशा में जा रहा है और स्ट्राइक रेट की चर्चा जोरों पर है। लेकिन मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं कि मैं कैसा खिलाड़ी हूँ। मैं हमेशा टीम की रणनीति और परिस्थितियों के हिसाब से खेलता हूँ। स्ट्राइक रेट का महत्व मुझे पता है, और मैं उसी हिसाब से अपने खेल को ढालता हूं।

 


बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन
बाबर ने बल्लेबाजी क्रम में अपनी लचीलता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पाकिस्तान और फ्रैंचाइज़ी की जरूरतों को प्राथमिकता दी है, चाहे वह ओपनिंग हो, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी हो या फिर छठे नंबर पर। बाबर ने कहा कि मैंने जितना बल्लेबाजी क्रम बदला, उतना शायद ही किसी ने किया होगा। जब भी नया खिलाड़ी आता है, मैं अपनी पोजीशन बदल लेता हूं। मेरे लिए हमेशा पाकिस्तान पहले है। फ्रैंचाइज़ी ने ओपनिंग के लिए कहा, मैंने किया। टेस्ट में भी मैंने ओपनिंग की और कभी यह नहीं कहा कि कोई खास पोजीशन मेरे लिए जरूरी है। मैं टीम की जरूरत के लिए किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं।

 


पाकिस्तान का टी20 प्रदर्शन और भविष्य
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ध्यान 2026 T20 विश्व कप पर है, जिसके तहत चयनकर्ताओं ने बाबर और रिज़वान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर रखा। सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। बाबर ने इस पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि उनका फोकस अपने प्रदर्शन पर है, और वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं। पेशावर जालमी के कप्तान के रूप में बाबर का प्रदर्शन अभी तक प्रभावशाली नहीं रहा है। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम ने कुछ अहम जीत हासिल की हैं। बाबर ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News