भावुक हुए अंबाती रायुडू, लिखा- विराट कोहली कृपया संन्यास न लें
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास न लेने की भावुक अपील की है। हालिया खबरों में दावा किया गया है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इरादे बता दिए हैं। यह खबर उनके लंबे समय के साथी रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास की घोषणा के दो दिन बाद आई है। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में पांच टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करने वाला है।
रायुडू ने 39 वर्षीय कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि कोहली में अभी बहुत कुछ बाकी है और उनके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। रायुडू ने एक्स पर लिखा कि विराट कोहली, कृपया संन्यास न लें। भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। आपके पास अभी बहुत कुछ देने को है। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट वैसा नहीं होगा, जब आप भारत के लिए मैदान पर उतरते हैं। कृपया अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली पिछले एक महीने से बीसीसीआई के साथ इस तरह की बातचीत कर रहे हैं। यदि कोहली संन्यास लेते हैं, तो यह उनके 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत होगा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं, जिन्होंने 68 टेस्ट में से 40 में जीत हासिल की।
रोहित के अलावा, अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। मध्यक्रम के दिग्गज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय से टीम में नहीं हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही प्रमुख सीनियर खिलाड़ी बचे हैं। कोहली का हालिया टेस्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दौरे में कमजोर रहा, जहां उन्होंने नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए।