विजय हजारे ट्रॉफी : नदीम के बाद अब अमित मिश्रा ने दिखाया कमाल

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 05:07 PM (IST)

जालन्धर : विजय हजारे ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे लिस्ट-ए मैचों के तहत बीते दिनों झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने राजस्थान के खिलाफ 10 ओवर में 4 मेडन फैंकते हुए 10 रन देकर 8 विकेट झटके थे। अब हरियाणा की ओर से कप्तान और स्पिनर अमित मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। दरअसल असम और हरियाणा के मैच के दौरान अमित मिश्रा ने ऐसा कहर मचाया कि असम सिर्फ 81 रनों पर ऑल आऊट हो गई। अमित ने इस मैच में 10 ओवर फेंककर सिर्फ 13 रन देते हुए 6 विकेट झटके। 

PunjabKesari

अरुण चपराणा ने भी मचाया कहर

PunjabKesari
हरियाणा की ओर से न सिर्फ अकेले अमित मिश्रा ने कहर बरपाया बल्कि मीडियम तेज गेंदबाज अरुण चपराणा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। अरुण ने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की। उसमें भी एक मेडन फेंकते हुए सिर्फ 4 रन दिए। असम को 81 रनों पर सिमेटर हरियाणा ने भी सिर्फ 11.2 ओवर में शुभम रोहिला 31 और हर्षल पटेल के 37 रनोंकी बदौलत आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News