टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने दी बधाई, ट्विटर पर लिखा खास संदेश

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:14 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरकार निर्णय नागपुर में देखने को मिला। जहां अतिंम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऐसे में भारत की धमाकेदार जीत पर मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर खास संदेश लिखकर टीम को बधाई दी। 

PunjabKesari
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत और बांग्लादेश का टी20 मैच देख रहा था जब उनका स्कोर 80 पर 2 विकेट था और गेंद मैदान के हर कोने में जा रही थी। टीवी बंद किया और मैनचेस्टर सिटी बनाम लिवरपूल का मैच देखने चला गया। एक घंटे के बाद वापस आया और भारत जीत गया। गेंदबाजों ने अद्भुत खेल दिखाया।' 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इससे पहले दीपक चाहर की हैट्रिक सहित 6 विकेट की मदद से से भारत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार वापसी करके बांग्लादेश को तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News