आन से यंग ने कैरोलीना मरीन को हराकर जीता इंडोनेशिया ओपन 2023 का खिताब
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 05:01 PM (IST)

जकार्ता : दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने इंडोनेशिया ओपन 2023 के फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मरीन को हराकर लगातार दूसरा टूर्नामेंट जीत लिया। से यंग ने एक घंटे 20 मिनट चले महिला एक मुकाबले का पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और मरीन को 18-21, 21-18, 21-13 से मात दी।
पहला गेम गंवाने के बाद सेयंग ने दूसरे गेम में मरीन को कड़ी टक्कर देते हुए 7-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की। कोरियाई शटलर ने 19-17 की बढ़त लेने के बाद मरीन को एक पॉइंट स्कोर करने का मौका दिया, हालांकि इसके बाद से यंग ने दो पॉइंट स्कोर करते हुए मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
आखिरी गेम में मरीन अपनी कोरियाई प्रतिद्वंदी की फुरती के साथ समन्वय नहीं बैठा सकीं और आठ पॉइंट के अंतर से गेम व मैच हार गयीं। शानदार फॉर्म से गुजर रही से यंग का यह इस साल दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने इंडिया ओपन में जापान की अकाने यामागूची को हराकर महिला एकल का स्वर्ण जीता था। से यंग साल के पहले आयोजन मलेशिया ओपन 2023 में भी दूसरे स्थान पर रही थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Papmochini Ekadashi: आज इस शुभ मुहूर्त में पढ़ें ये कथा, हर पाप से मिलेगी मुक्ति

पापमोचनी एकादशी पर कर लें ये छोटे से उपाय, भगवान विष्णु के साथ बरसेगी कर्मदाता शनिदेव की कृपा

सावधान! एकबार फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, Israel में मिले नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

LAC पर स्थिति को लेकर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दिया बड़ा बयान, बोले- स्थिति स्थिर है, लेकिन...