आंद्रे रुबलेव ने मैच दौरान कैमरे पर लिखा- नो वॉर प्लीज
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 06:29 PM (IST)

खेल डैस्क : यूक्रेन और रूस में टकराव के कारण दुनिया भर में भय का माहौल है। इसी बीच रूस के टैनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने शांति की अपील की है। रुबलेव इस समय दुबई में टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने मैच के दौरान दोनों देशों के नेताओं से युद्ध ना करने की अपील की। रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिखा- ‘नो वॉर प्लीज’। 24 साल के रूसी खिलाड़ी रुबलेव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही रुबलेव ने स्क्रीन पर मैसेज लिखा- स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
Russian tennis player Andrey Rublev, world number 7, wrote "No war please" on a camera lens during a tournament in Dubai #Ukraine #UkraineInvasion pic.twitter.com/qC2QS7QZXv
— 🌴🌊🇺🇸 (@0419R7264968959) February 25, 2022