बहन डर गई... धर्मशाला में मैच रद्द होते ही घबराई IPL चीयरलीडर्स, शेयर की वीडियो
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:46 AM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में जब पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण रद्द हुआ तो स्टेडियम में फैले अंधेरे से एक चीयरलीडर्स डर गई। उसने सोशल मीडिया पर धर्मशाला के मैदान से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह स्थितियों के कारण डरी हुई दिख रही हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बीच मैच को पहली पारी के बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
एक वीडियो में उसने कहा कि मैच के बीच में स्टेडियम को खाली करवा दिया गया था और लोग "बम आने वाले हैं" चिल्ला रहे थे। उसे उम्मीद थी कि आईपीएल अधिकारियों से उसे मदद मिलेगी ताकि वह धर्मशाला से सुरक्षित बाहर निकल सके। उसने वीडियो में कहा- तो मूल रूप से, खेल के बीच में पूरे स्टेडियम को खाली करा दिया गया था, और यह बहुत डरावना था। हर कोई बस चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं। यह अभी भी बहुत डरावना है। हम वास्तव में धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं, और मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के लोग हमारा ख्याल रखेंगे। यह बहुत डरावना है। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं रो रही हूँ। मुझे लगता है कि मैं अभी भी सदमे में हूं (कि) क्या हो रहा है। उक्त वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा- आईपीएल मैच रद्द होने के बाद भारत में दहशत का माहौल। बहन डर गई बहन डर गई।
state of panic in india after cancellation of IPL match. Bhen dar gayi bhen dar gayi 😭😂 pic.twitter.com/qb4P5vhmgn
— Umar Rao (@umar_says_) May 8, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उल्लेख किया कि खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों और प्रसारण दल को धर्मशाला से बाहर लाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के भविष्य के बारे में शुक्रवार को फैसला लिया जाएगा।
ऐसे खेल रही थी पंजाब
मैच रद्द होने से पहले पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन ने प्रियांश के साथ मिलकर एक बार फिर से टीम को बढ़िया शुरूआत दी थी। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर बिना विकेट गंवाए 69 पर ला खड़ा किया। इस दौरान नटराजन को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 11 से ऊपर की इकोनमी से रन दिए। प्रियांश लय में दिखे। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। वह अंत: 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नटराजन का शिकार हो गए। इस दौरान प्रभसिमरन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इसी के साथ पंजाब की ओर से बतौर ओपनर लगातार चार पारियों में अर्धशतक बनाने वाले पहले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल को पीछे छोड़ा। पंजाब जब 10.1 ओवर में 119 रन बना चुकी थी तभी मैच फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण रोक दिया गया।