2021 में एंड्रिया-मे जेपेडा ने महिला क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें कौन हैं वो

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 06:42 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। वहीं, महिलाओं की बात करें तो यहां ऑस्ट्रिेया क्रिकेट टीम की कप्तान एंड्रिया-मे जेपेडा का नाम आता है जिन्होंने इस साल सर्वाधिक 361 रन बनाए हैं। टॉप-5 की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना शामिल हैं। देखें रिकॉर्ड-
1. एंड्रिया-मे जेपेडा 361 (8)
2. गैबी लेविस 325 (10)
3. टेमी ब्यूमोंट 303 (9)
4. फातुमा उमरी किबासू 280 (7)
5. स्मृति मंधाना 255 (9)

Andrea May Zepeda, Most runs, women cricket,  cricket news in hindi, sports news, एंड्रिया मे जेपेडा

अक्टूबर 1995 में जन्मी एंड्रिया-मे जेपेडा ऑस्ट्रियाई क्रिकेटर हैं जो एक ऑलराउंडर के रूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलती है। 2019 में उन्होंने अपने पहले महिला ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम की कप्तानी की थी। 2021 में उन्होंने टी-20-ई में ऑस्ट्रिया के लिए पहला शतक लगाया। जेपेडा ने अब तक 19 मैचों में 37 की औसत से 563 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 1 शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं। जेपेडा गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट भी चटका चुकी हैं।

जेपेडा जब 7 साल की थी, तब वह स्कूल में क्रिकेट खेलती थी। तभी दो साल का गैप आ गया। जेपेडा ने दोबारा क्रिकेट तब खेलनी शुरू की जब उसके भाई ने खेलना शुरू किया। दोनों एक-साथ खेलते थे। उनके गृह नगर में केवल एक ही क्रिकेट पिच थी जहां बहुत कम लड़कियां क्रिकेट खेलती थीं। जेपेडा इस दौरान आम लड़कों के साथ ट्रेनिंग लेती और क्रिकेट खेलती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News