IND vs ENG 2nd test: भारतीय गेंदबाजो ने दीए शुरुआती झटके, इंग्लैंड 510 रन से पिछे
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बना लिए जिससे इंग्लैंड टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। भारत की तरफ से सबसे अहम योगदान कप्तान शुभमन गिल का रहा जिन्होंने 269 रन की पारी खेली। उनके साथ रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई तो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने भी उनका भरपूर साथ दिया और शुरुवात में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को दबाव में डाल दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए। इस तरह इंग्लैंड टीम 510 रन से पीछे चल रही है।
आकाश दीप ने सबसे पहले बिना खाता खोले बेन डकेट को आउट किया जब शुभमन गिल ने स्लिप में कमाल का कैच लिया। वही इसके बाद आकाश दीप ने ओली पोप को स्लिप में ही कैच आउट करवा भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बाकी का काम मोहम्मद सिराज ने किया। सिराज ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई जब उन्होंने जैक क्रॉली को 19 रन पर करुण नायर के हाथों कैच आउट करवा वापस पवेलियन भेज दिया। इस तरह इंग्लैंड के 25 के कुल स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर फिलहाल जो रूट 18* और हैरी ब्रूक 30* रन बनाकर खेल रहे है। रूट और ब्रूक से इंग्लैंड टीम को काफी ज्यादा उम्मीद है। भारतीय टीम जल्द से जल्द उनका विकेट लेना चाहेगी।
पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगभग साढ़े आठ घंटे क्रीज पर रहे।