शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बताया हार का कारण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:46 AM (IST)

लॉर्ड्स : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रवींद्र जडेजा अनुभवी खिलाड़ी है उन्हें कोई संदेश नहीं दिया गया था, मुझे हमारी टीम के खेल पर गर्व है। रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली 22 रनों की करीबी हार पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हमारी टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया, उस पर मुझे गर्व है। कोई भी टेस्ट मैच इससे अधिक करीबी नहीं हो सकता। हालांकि हमारी टीम जिस तरह से अंत तक प्रयास करती रही, वह कमाल का था।' 

उन्होंने कहा, 'आज सुबह हम बेहद आत्मविश्वास के साथ उतरे थे। हमारे पास अभी भी पर्याप्त बल्लेबाजी शेष थी। हमें टॉप ऑडर्र से दो अच्छी साझेदारियों की आवश्यकता थी, लेकिन हम वो नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेला। फिर भी, उम्मीद हमेशा बनी रहती है। लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था। एक साझेदारी बनती तो हम वापस मैच में आ सकते थे। जडेजा अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्हें कोई संदेश नहीं दिया गया था। बस इतना कहा था कि वो और टेल बल्लेबाजी करते रहें।' 

गिल ने पंत के रनआउट पर कहा, ‘पहली पारी में बढ़त मिलना हमारे लिए बहुत अहम हो सकता था। अगर हमारे पास 80 या उससे अधिक रनों की लीड होती तो शायद हम मैच में आगे होते। हमें पता था कि इस पिच पर पांचवें दिन किसी भी स्कोर का पीछा करना आसान नहीं होगा।' 

उन्होंने कहा, ‘चौथी पारी में सब कुछ बहुत तेजी से बदल गया। आखीरी घंटे में हम थोड़ा और बेहतर तरीके से खेल सकते थे। और आज सुबह इंग्लैंड ने बहुत स्पष्ट योजनाओं के साथ गेंदबाजी की।' उन्होंने सीरीज को लेकर कहा, ‘सीरीज का स्कोर हमारी असल खेल की तस्वीर नहीं दिखाता। मुझे लगता है कि अब तक हमने बेहद अच्छा खेल दिखाया है।' क्या बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आपको पता चल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News