IPL छोड़ने के बाद एंड्रयू टाय का सनसनीखेज बयान- अभी कई और क्रिकेटर छोड़ेंगे

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढऩे के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर जल्द बड़ा फैसला ले सकते हैं। टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

टाय ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा गया था। टाय ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा- इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ़ गए हैं। पर्थ सरकार पश्चिम आस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है।

Andrew Tye, IPL, IPL 2021, IPL news in hindi, Rajasthan Royals, एंड्रयू टाय, आईपीएल

उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है। मैंने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं। बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है। अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। आस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं। 

आईपीएल में आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस भी खेल रहे हैं। टाय ने कहा कि कई खिलाड़ी लौटने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा- चिंता तो है। मेरै लौटने की बात पता चलते ही कइयों ने संपर्क किया। उन्होंने पूछा कि मैं किस रास्ते से जा रहा हूं। भारत में रोज तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और ये वो मामले हैं जो आधिकारिक है। शायद आंकड़ा इससे भी अधिक हो।

Andrew Tye, IPL, IPL 2021, IPL news in hindi, Rajasthan Royals, एंड्रयू टाय, आईपीएल

टाय ने कहा- आईपीएल और बीसीसीआई ने हमें सुरक्षित रखा है लेकिन कोरोना से जूझ रहे लोगों को देखकर बुरा लगता है और हम क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए । क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोचों और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News