एंडी मर्रे ‘बैटल ऑफ ब्रिटेन'' के तीसरे स्थान के प्लेआफ से हटे

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:32 AM (IST)

लंदन: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने रविवार को ‘बैटल ऑफ द ब्रिट्स' प्रदर्शनी टूर्नामेंट के अंतिम मैच से हटने का फैसला किया। मर्रे का सामना तीसरे स्थान के प्ले आफ के लिये कैम नूरी से होना था। वह शनिवार को सेमीफाइनल में डान इवांस से हार गए थे। लॉन टेनिस संघ की ट्वीट के अनुसार, ‘एंडी मर्रे ने बैटल ऑफ ब्रिट्स के तीसरे स्थान के मुकाबले से हटने का फैसला किया। उनकी जगह जेम्स वार्ड इसमें खेलेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News