IPL 2025 में Unsold रहे अनमोलप्रीत सिंह का 35 गेंदों पर शतक, 13 ओवर में टीम जीती

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:36 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर विजय हजारे ट्रॉफी में टीम को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 13 ओवर के अंदर ही जीत दिला दी। अरुणाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए 167 रन ही बनाए थे जिसे पंजाब ने प्रभसिरमन के 35 और अनमोलप्रीत के 115 रनों की बदौलत 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया गया। अनमोलप्रीत ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने लिस्ट ए फार्मेट में 40 गेंदों पर शतक लगाया था। अनमोलप्रीत अब भारत में लिस्ट ए में शतक तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

 

भारतीयों द्वारा लिस्ट ए में सबसे तेज शतक
35 गेंदें - अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब) बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2024
40 गेंदें - यूसुफ पठान (बड़ौदा) बनाम महाराष्ट्र, 2010
41 गेंदें - उर्विल पटेल (गुजरात) बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2023

 


अरुणाचल प्रदेश : 164 (48.4 ओवर)
अरुणाचल की शुरूआत काफी धीमी रही थी। पांचवें ओवर में नीलम 13 तो 10वें ओवर में हनी 10 रन बनाकर आऊट हो गए। तेची ने 8 रन बनाए। प्रिंस यादव ने 49 गेंदों पर 23 तो तेची नेरी ने 73 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। हार्दिक वर्मा ने भी 52 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों का योगदान दिया। देवांश गुप्ता ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाए और स्कोर 164 तक ले गए। पंजाब की ओर से बलतेज सिंह ने 4 मेडल फेंकते हुए 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी तरह अश्विनी कुमार ने 3 तो मार्कंडेय ने भी 3 विकेट लीं।

 


पंजाब : 167/1 (12.5 ओवर)
पंजाब को अभिषेक ने तेजतर्रार शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन वह दूसरे ही ओवर में 10 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की। अनमोलप्रीत अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों पर 12 चौके और 9 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं जबकि प्रभसिमरन ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम को 12.5 ओवर में ही जीत दिला दी। अरुणाचल के लिए याब निया निया ने एकमात्र विकेट लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अरुणाचल प्रदेश :
नबाम अबो (कप्तान), तेची डोरिया, कामशा यांगफो (विकेटकीपर), याब निया निया, नीलम ओबी, तेची नेरी, हार्दिक वर्मा, प्रिंस यादव, देवांश गुप्ता, हनी खारी, रवि यादव
पंजाब : अभिषेक शर्मा (कप्तान), अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, अश्वनी कुमार, मयंक मारकंडे, रघु शर्मा, बलतेज सिंह
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News