''ये तो मेरा वाला स्टाइल है'', अनुज रावत ने धोनी के अंदाज में बल्लेबाज को किया आउट, आए ऐसे रिएक्शन

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 12:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से मात देकर एक बड़ी जीत दर्ज की। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान 10.3 ओवर में 59 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में बैंगलोर ने गेंदबाजों ने जहां 9 विकटें झटकी, वहीं एक विकेट विकेटकीपर अनुज रावत ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए टीम के खाते में जोड़ी।

फैंस को आई धोनी की याद

बैंगलोर टीम के नियमित विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में युवा विकेटकीपर अनुज रावत विकेटकीपिंग कर रहे थे और उन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से सबको पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी। दरअसल, राजस्थान की पारी के 8वें ओवर के दौरान बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने शॉट खेला और एक रन के लिए भागे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन को लगा कि इस पर 2 रन हो सकते हैं और उन्होंने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान हेटमायर ने उन्हें दूसरे रन के लिए मना कर दिया। 

वहीं बाउंड्री से लाइन के पास से फील्डर मोहम्मद सिराज ने तूफानी थ्रो फेंकी और गेंद अनुज रावत के दस्तानों में आते ही उन्होंने ने बिना देखे ही गेंद को अपने दोनों पैरों के बीच से स्टंप से टकरा दिया और अश्विन को रन आउट के चलते अपना विकेट गंवाना पड़ा। अनुज रावत के धौनी के अंदाज में की गई विकेटकीपिंग से सभी दंग रह गए और इस रन आउट के बाद फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!

The Anuj Rawat direct-hit that left everyone in disbelief 🔥🔥

Check out the dismissal here 🔽 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2GWC5P0nYP

— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023


आए ऐसे रिएक्शंस

 

 

pic.twitter.com/bljdvE4Oek

— Rajesh Negi (@I_Am_RNegi) May 14, 2023

 

 

Scene Repated when Dhoni Run out to Ross Taylor and Reaction from the batsmans

— Gourav Jaiswal (@GouravJ59729524) May 14, 2023

 

 

Better than dinesh kartik

— Game Changer (@Abhishek_V_320) May 14, 2023

 

 

From this angle it seem wicket keeper was involved.

— Tabish Khan (@TABISH1323) May 14, 2023

 

 

Thala supremacy

— Sintu bhai (@kLRahul15983288) May 14, 2023

 

ऐसा रहा मैच

कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के बाद वेन पार्नेल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हरा दिया। इस जीत से आरसीबी ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है। रॉयल्स भी 12 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं लेकिन उसने 13 मैच खेले हैं।

आरसीबी के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 10.3 में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई। शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) रॉयल्स के शीर्ष स्कोर रहे। उनके अलावा सिर्फ जो रूट (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। रॉयल्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टीम 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर सिमट गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News