''उनके खेल में आत्मविश्वास की कमी आ रही है'' जायसवाल की खराब बल्लेबाजी पर बोले गावस्कर

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद उनके खेल में मौजूद तकनीकी खामी पर बात की। चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के बावजूद और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 87 रन की पारी के बाद से वह अच्छी लय में नही दिखे है। गुरुवार को ओवल में वापसी करने वाले गस एटकिंसन ने जायसवाल का विकेट सस्ते में ले लिया, जिससे भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

गावस्कर ने कहा, 'जायसवाल के खेल में थोड़ी अनिश्चितता और शायद आत्मविश्वास की कमी आ रही है। पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद, वह ज़्यादा सहज नहीं दिखे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'शायद यही वजह है कि वह इस रिटर्न को रोकने के लिए अपना अगला पैर ज़्यादा आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। लेकिन वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि अगर कोई उनके साथ बैठकर कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करे,जैसे कि उनका अगला पैर आगे रखना और कंधे को ज़्यादा न खोलना, तो इससे मदद मिल सकती है।'

'अभी, उनका पिछला कंधा पहली या दूसरी स्लिप की तरफ़ जा रहा है, जिससे बल्ले का सीधा नीचे आना मुश्किल हो जाता है। अगर उनका कंधा विकेटकीपर और पहली स्लिप की तरफ़ ज़्यादा रहता, तो बल्ला ज़्यादा सीधा नीचे आता।'

गौर है कि जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 9 पारियो में 293 रन बनाए है। बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने 32.55 की औसत से दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। हालांकि विदेशी सीरीज के लिए ये आंकडे किसी भी तरह से कम नही है, लेकिन जायसवाल से उम्मीदे उनके मौजूदा प्रदर्शन से कही ज्यादा है। उनकी नजर पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इस सीरीज का अंत करने पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News