विराट के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, ''किस'' करते हुए नज़र आए दोनों
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 04:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी कर रहें हैं। विराट ने हाल ही में यूएई में अपना 32वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा उनके साथ थी। विराट का जन्मदिन मनाने के बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टग्राम पर विराट कोहली के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। पहली फोटो में अनुष्का विराट को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनुष्का विराट को किस कर रही हैं। इन दोनों कपल की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इन दोनों की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहें हैं।
अनुष्का शर्मा इस समय प्रैग्नेंट हैं और वह अपनी प्रैग्नेंसी को खूब इंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में विराट को सपोर्ट करती हुई भी दिखाई दीं थी। आरसीबी के एक मैच के दौरान विराट कोहली अनुष्का से खाना खाने के बारे में पूछते हुए भी नज़र आए थे जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
गौर हो कि विराट की टीम आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद से होगा। विराट की टीम एलिमिनेटर राउंड में हैदराबाद को हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंचना चाहेगी। आरसीबी की टीम अभी तक अपने नाम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं कर पर पाई हैं और इस बार विराट के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है।