स्पेशल ओलम्पिक्स भारत के प्रयासों को मिली सराहना

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्ली: स्पेशल ओलम्पिक्स भारत के हरियाणा और दिल्ली में किए गए युवा एथलीट कार्यक्रम को जमकर सराहना मिली है। आइकिया फाउंडेशन ताइवान की 10 सदस्यीय टीम ने स्पेशल ओलम्पिक्स भारत के हरियाणा और दिल्ली में किए गए प्रयासों को सराहा। टीम ने हाल के अपने भारत दौरे में इन प्रयासों को देखा और सो यंग एथलीट्स प्रोग्राम से जुड़े बच्चों और उनके माता पिता से बातचीत की।

इस टीम के साथ स्पेशल ओलम्पिक्स इंटरनेशनल अमेरिका और स्पेशल ओलम्पिक्स भारत के प्रतिनिधि भी जुड़े हुए थे। उन्होंने स्कूलों का दौरा किया, युवा एथलीटों के परिवारों से मुलाकात की और साथ ही हरियाणा तथा दिल्ली में स्थानीय और राज्य के अधिकारियों से बातचीत की।

इस यात्रा के दौरान युवा एथलीटों, उनके मेंटर और परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न स्कूलों में सत्र आयोजित हुए जहां सुविधाओं से वंचित बच्चों को खेल के महत्त्व को समझाया गया। टीम ने सोनीपत में सोनिया आर्य मेमोरियल लिटिल एंगेल्स, चेतनालय सोसाइटी, कुलाची हंसराज स्कूल और बाल्मीकि आंगनवाड़ी का दौरा किया और बच्चों से कार्यक्रम को लेकर उनके अनुभव जाने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News