हाथ की सर्जरी के बाद आर्चर को हल्का प्रशिक्षण करने की मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 05:22 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को उनके डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद हल्के प्रशिक्षण शुरू करने की मंजूरी दे दी है। आर्चर ने गत 29 मार्च को अपने दाएं हाथ की सर्जरी कराई थी। हालिया भारत दौरे पर आर्चर को दाएं कंधे की चोट से भी जूझना पड़ा था। फिलहाल आर्चर के खेलना शुरू करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा, ‘आर्चर इस सप्ताह ससेक्स और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मेडिकल टीमों से समन्वय के साथ हल्का प्रशिक्षण शुरू करेंगे। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह से अपनी गेंदबाजी में गति को बढ़ा पाएंगे। उनके एक बार दोबारा गेंदबाजी शुरू करने के बाद उन्हें हाल ही में लगाए गए इंजेक्शन के प्रभाव का आकलन करते हुए उनकी कोहनी की चोट पर कोई अपडेट प्रदान किया जाएगा।'
ईसीबी के मुताबिक जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत आने से ठीक पहले घर की सफाई करते वक्त आर्चर का हाथ कट गया था। भारत दौरे के दौरान ईसीबी की मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट की देखरेख की जा रही थी और इससे उनकी टेस्ट में उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या