आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से हराकर प्रीमियर लीग सत्र का आगाज किया

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 11:35 AM (IST)

 

लंदन: विलियम सलीबा के शानदार खेल के दम पर आर्सेनल ने प्रीमियर लीग के नये सत्र के अपने शुरूआती फुटबॉल मुकाबले में फुलहम को 3-0 से करारी शिकस्त दी। फ्रांस के विलियम हालांकि खुद कोई गोल नहीं कर सके लेकिन उनकी मदद से टीम ने तीनों गोल दागे।

कोविड-19 महामारी के कारण प्रीमियर लीग का सत्र एक महीने की देरी से शुरु हुआ है। इस मुकाबले को दर्शकों के बिना जैव-सुरक्षित माहौल में खेला गया। चेल्सी से आर्सेनल आये विलियम ने मैच के आठवें मिनट में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी मदद से एलेक्जेंडर लकाजेट्टे ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। इसके बाद मैगैब्रयल (49वें मिनट) और पियरे-एमरिक ऑबमेयांग (57वें मिनट) ने विलियम की मदद से गोल किये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News